कोहली ने रचा ​इतिहास! टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

कोहली का टी20 विश्व कप में औसत 80 से ऊपर का और स्ट्राइक रेट 130 से अधिक है । उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भारत के सुपर 12 चरण के मैच के दौरान यह कीर्तिमान स्थापित किया ।

  •  
  • Publish Date - November 2, 2022 / 03:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

Kohli becomes highest run-scorer in T20 World Cup: एडीलेड, दो नवंबर । विराट कोहली बुधवार को श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को पछाड़कर टी20 विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए ।

कोहली का टी20 विश्व कप में औसत 80 से ऊपर का और स्ट्राइक रेट 130 से अधिक है । उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भारत के सुपर 12 चरण के मैच के दौरान यह कीर्तिमान स्थापित किया ।

read more: ड्यूटी के दौरान नृत्य करने वाली उत्तराखंड की महिला पुलिसकर्मियों को चेतावनी

कोहली का यह पांचवां टी20 विश्व कप है । उन्होंने जयवर्धने के 1016 रन का रिकॉर्ड भारतीय पारी के सातवें ओवर में तोड़ा । कोहली 44 गेंद में आठ चौके और एक छक्के समेत 64 रन बनाकर नाबाद रहे ।

read more: ED ने CM Hemant Soren को भेजा समन। Big News | Today Top News | Non Stop News

कोहली टी20 विश्व कप में 12 अर्धशतक बना चुके हैं । वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम 3932 रन दर्ज हैं। रोहित शर्मा के 3811, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के 3531 और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के 3239 रन हैं ।