Kohli broke big record of Sachin : पाकिस्तान के खिलाफ चमके कोहली, तोड़ा सचिन का ये बड़ा रिकॉर्ड

Kohli broke big record of Sachin : विराट कोहली ने कल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया

Kohli broke big record of Sachin : पाकिस्तान के खिलाफ चमके कोहली, तोड़ा सचिन का ये बड़ा रिकॉर्ड

Isko mein itna maarunga naa

Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: October 24, 2022 10:57 am IST

नई दिल्ली : Kohli broke big record of Sachin : विराट कोहली ने कल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया की जीत में एक अहम भूमिका निभाई। इस पारी के बाद कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए है। इस दौरान सबसे बड़ी बात ये रही कि कोहली ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें : यहां दिवाली के अगले दिन की जाती है कुत्तों की पूजा, फूल-माला पहनाकर दी जाती है दावत, सालों से चली आ रही है परंपरा 

कोहली ने तोड़ा सचिन का ये रिकॉर्ड

Kohli broke big record of Sachin : बता दें कि, आईसीसी टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा 50 रन या इससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अभी तक क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम था विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया है। आईसीसी टूर्नामेंट जैसे बड़े मंच पर 24 बार 50 या इससे अधिक रन बनाकर विराट कोहली आगे निकल चुके हैं। पहले 23 बार 50 या ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर विराट की आंधी में सचिन का यह रिकॉर्ड भी हवा हो गया। आईसीसी टूर्नामेंट के रियल किंग अब विराट कोहली बन चुके हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : 24 October Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे कारगिल, जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली

वर्ल्डकप में विराट कोहली ने अब तक खेले हैं 26 मैच

Kohli broke big record of Sachin : आईसीसी वर्ल्डकप में विराट कोहली ने अभी तक 26 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 46.81 की औसत के 1030 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 सेंचुरी और 6 हाफ सेचुरी जड़ी हैं। इसमें विराट का बेस्ट स्कोर 107 रनों का है। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की जो पारी खेली है, वह अब तक के उनके करियर की सबसे शानदार पारी है।

यह भी पढ़ें : Railway ने उत्तर प्रदेश-बिहार जाने वाली 231 ट्रनों को किया रद्द, कहा- यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है

विश्वकप में ऐसा है विराट का रिकॉर्ड

Kohli broke big record of Sachin : विराट कोहली ने विश्वकप में कुल 22 मैच खेले हैं जिसमें 20 बार बैटिंग करने उतरे हैं। इस दौरान उन्होंने 927 रन बनाए हैं और विराट का औसत 84.27 है। विश्वकप के मैचों में विराट ने 11 बार हाफ सेंचुरी जड़ी है और 89 रन अधिकतम बनाए हैं। इस समय विराट कोहली विश्वकप में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पहले नंबर पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं जिन्होंने 1016 रन बनाए हैं और दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने 965 रन ठोंके हैं। विराट के पास यह दोनों रिकॉर्ड तोड़ने का पूरा चांस है और टी20 विश्वकप में वे ऐसा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : आज पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजें, कभी नहीं होगी धन-धान्य की कमी, परिवार में हमेशा बनी रहेगी खुशियां

चैंपियंस ट्रॉफी ने जमाई धाक

Kohli broke big record of Sachin : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 13 मैचों में विराट कोहली ने 529 रन बनाए हैं। कुल 12 इनिंग्स में 88 से ज्यादा के औसत से यह रन बने हैं। इसमें उनके बल्ले से पांच हाफ सेंचुरी निकली है। चैंपियंस ट्रॉफी में विराट का हाइएस्ट स्कोर 96 नाबाद रनों का है। आईसीसी के 61 इवेंट्स में विराट ने 2486 रन बनाए हैं जिसमें 2 सेंचुरी और 22 हाफ सेंचुरी मारे हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 45 विश्वकप मैचों की 44 पारियों में 2278 रन बनाए हैं। इसमें 6 सेंचुरी और 15 हाफ सेंचुरी हैं और सचिन का हाईएस्ट स्कोर 152 रन है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.