कोहली पर धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रुपये का जुर्माना

कोहली पर धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रुपये का जुर्माना

कोहली पर धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रुपये का जुर्माना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: April 25, 2021 4:32 pm IST

मुंबई, 25 अप्रैल (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये रविवार को 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

सीएसके ने चार विकेट पर 191 रन बनाकर आरसीबी को नौ विकेट पर 122 रन ही बनाने दिये।

आईपीएल की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना लगाया गया है।’’

 ⁠

इसमें कहा गया है, ‘‘यह आईपीएल आचार संहिता के तहत धीमी ओवर गति के लिये टीम का इस सत्र में पहला अपराध था और इसलिए कोहली पर 12 लाख रुपये का जुर्माना किया गया।’’

आरसीबी को रविवार को पहली हार का सामना करना पड़ा।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में