चैंपियनशिप की पर्याप्त तैयारी नहीं होने से चिंतित नहीं हैं कोहली

चैंपियनशिप की पर्याप्त तैयारी नहीं होने से चिंतित नहीं हैं कोहली

  •  
  • Publish Date - June 2, 2021 / 02:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

मुंबई, दो जून (भाषा) भारतीय कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए अपनी टीम की सीमित तैयारी से चिंतित नहीं हैं क्योंकि उनका मानना है कि अतीत में इंग्लैंड में खेलने के अनुभव से उन्हें हालात की जरूरी समझ है।

भारत इस प्रतिष्ठित फाइनल मुकाबले में 18 जून से साउथम्पटन में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। न्यूजीलैंड की टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर दो टेस्ट की श्रृंखला खेल रही है जबकि भारत को ब्रिटेन पहुंचने के बाद पृथकवास से गुजरना होगा और इसमें से तीन दिन होटल में ही रहना होगा।

कोहली ने टीम की रवानगी से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘देखिए अतीत में भी हम पूर्ण कार्यक्रम तैयार होने के बावजूद सिर्फ तीन दिन पहले मेजबान देश में पहुंचे हैं और इसके बावजूद शानदार श्रृंखला हुई और हमने कड़ी प्रतिस्पर्धा पेश की, इसलिए ये सब चीजें दिमाग में होती हैं।’’

कोहली ने जोर देते हुए कहा कि यह मानसिकता से जुड़ी चीज है।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि हम पहली बार इंग्लैंड में खेल रहे हैं, हम सभी को पता है कि यहां के हालात कैसे होते हैं। और यहां तक कि अगर हालात किसी तरह के हालात के आदी हैं, लेकिन अगर सही मानसिकता के साथ मैदान पर नहीं उतरते हैं तो आप पहली ही गेंद पर आउट हो सकते हो या आपको विकेट हासिल करने में मुश्किल हो सकती है।’’

कोहली ने कहा कि अगर उनकी टीम को सिर्फ चार अभ्यास सत्र भी मिलते हैं तो उन्हें कोई समस्या नहीं है।

इस स्टार बल्लेबाज ने कहा, ‘‘हमें मैच से पहले चार अभ्यास सत्र में भी कोई समस्या नहीं है क्योंकि हम पूरी तरह सुनिश्चित हैं कि एक टीम के रूप में हम क्या कर सकते हैं और हम सभी इंग्लैंड में खेल चुके हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘फिर यह भारतीय टीम के साथ हो या भारत ए के साथ, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों के लिए, इसलिए हम इससे परेशान नहीं हैं और हम सिर्फ मैदान पर उतरकर मौके का फायदा उठाना चाहते हैं।’’

कोहली ने कोच रवि शास्त्री से सहमति जताई कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल काफी मायने रखता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी टेस्ट क्रिकेट खेलने में काफी गौरव महसूस करते हैं और हमने एक टीम के रूप में जिस तरह प्रगति की है वह इस बात का उदाहरण है कि टेस्ट क्रिकेट हमारे लिए क्या मायने रखता है।’’

भारत को पिछले साल न्यूजीलैंड में टेस्ट श्रृंखला में शिकस्त झेलनी पड़ी थी और वहां के हालात इंग्लैंड के समान ही थे।

न्यूजीलैंड में हार से सीखे सबक के बारे में पूछने पर कोहली ने कहा, ‘‘बेहतर टेस्ट क्रिकेट खेलो। बस यही सब कुछ है। हालात हमारे और न्यूजीलैंड दोनों के लिए समान होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया के हालात आस्ट्रेलियाई टीम के अनुकूल होने चाहिए थे (लेकिन भारत जीता)। यह इस पर निर्भर करता है कि आप स्थिति को कैसे देखते हो। अगर आप चाहते हैं कि हम यहां से विमान में बैठें और महसूस करें कि न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी होगा तो फिर वहां जाने को कोई मतलब नहीं है।’’

कोहली ने कहा, ‘‘हम यह जानते हुए विमान में बैठेंगे कि हमारे पास बराबरी का मौका है और जो भी टीम सत्र दर सत्र, घंटा दर घंटा अच्छा प्रदर्शन करेगी वह चैंपियनशिप जीतेगी।’’

भाषा सुधीर मोना

मोना