कोहली, पंत की अर्धशतकीय पारियों से दिल्ली ने गुजरात को सात रन से हराया
कोहली, पंत की अर्धशतकीय पारियों से दिल्ली ने गुजरात को सात रन से हराया
(तस्वीरों के साथ) … जी उन्नीकृष्णन …
बेंगलुरू, 26 दिसंबर (भाषा) विराट कोहली और ऋषभ पंत के शानदार अर्धशतकों के दम पर दिल्ली ने विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी के मैच में शुक्रवार को गुजरात पर सात रन की रोमांचक जीत दर्ज की। गुजरात की टीम लक्ष्य का पीछा करते समय अच्छी स्थिति में थी लेकिन उनके बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण टीम को मैच गंवाना पड़ा। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कोहली (61 गेंद में 77) और पंत (79 गेंद में 70 रन) ने दिल्ली को 50 ओवर में नौ विकेट पर 254 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। गुजरात की टीम 47.4 ओवर में 247 रन पर आउट हो गई। कोहली और पंत दोनों की बल्लेबाजी उनके नैसर्गिक खेल से अलग दिखी। कोहली ने जहां आक्रामक बल्लेबाजी की वहीं पंत ने बड़े शॉट खेलने पर दौड़कर रन चुराने को तरजीह दी। प्रियांश आर्य के आउट होने के बाद क्रीज पर आये कोहली ने चिंतन गाजा के खिलाफ शानदार ड्राइव कर चार रन बटोरे। एक छोर से जहां दिल्ली के बल्लेबाज जहां संघर्ष कर रहे थे वहीं दूसरी छोर से कोहली बेखौफ बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने गाजा के खिलाफ पुल शॉट पर छह रन बटोरने के बाद अर्जुन नगवासवाला के खिलाफ फ्लिक शॉट पर छक्का जड़ा। उन्होंने रवि बिश्नोई के खिलाफ कवर क्षेत्र में शानदार चौके के साथ लिस्ट ए क्रिकेट में अपना 85वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 29 गेंद में 10 चौके और एक छक्का की मदद से अपना पचासा पूरा किया। बायें हाथ के स्पिनर विशाल जायसवाल (42 रन पर चार विकेट) ने उनकी पारी का अंत कर लगातार दूसरा शतक पूरा करने से रोक दिया। जायसवाल ने कोहली से पहले नीतीश राणा (12) और अर्पित राणा (10) को भी चलता किया। कोहली जब आउट हुए तब टीम का स्कोर चार विकेट पर 108 रन था। पंत ने इसके बाद जोखिम लेने से बचते हुए बल्लेबाजी की। उन्होंने 64 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। पंत ने हर्ष त्यागी (40) के साथ 73 रन की साझेदारी कर दिल्ली की पारी को स्थिरता दी सिमरजीत सिंह और इशांत शर्मा ने आखिरी विकेट के लिए 19 रन जोड़ कर दिल्ली को 250 रन के पार पहुंचाया। आर्यन देसाई (57) के अर्धशतक से गुजरात ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मजबूत शुरुआत की। देसाई ने पहले विकेट के लिए उर्विल पटेल (31) के साथ 67 और दूसरे विकेट के लिए अभिषेक देसाई के साथ 54 रन की साझेदारी की। टीम ने एक विकेट पर 121 रन के स्कोर के बाद 23 रन के अंदर आर्यन, अभिषेक, जयमीत पटेल और हेमांग पटेल के विकेट गंवा दिया। सौरव चौहान (49) ने इसके बाद छठे विकेट के लिए जायसवाल के साथ 69 रन की साझेदारी कर गुजरात को मैच में बनाये रखा। सिमरजीत सिंह ने चौहान को आउट किया जिसके बाद टीम ने एक बाद लगातार अंतराल पर विकेट गंवा दिये। ग्रुप के अन्य मैचों में सेना को महज 83 रन पर आउट करने के बाद ओडिशा ने चार विकेट से जीत दर्ज की। आंध्र ने रेलवे को नौ विकेट पर 266 रन पर रोकने के बाद 44.4 ओवर में रिकी भुई की 76 और नीतीश कुमार रेड्डी की नाबाद 55 रन की पारी से लक्ष्य हासिल कर छह विकेट से जीत दर्ज की। हरियाणा ने 11 ओवर शेष रहते सौराष्ट्र को छह विकेट से हराया। सौराष्ट्र की टीम हार्विक देसाई की 101 रन पारी के बावजूद 253 रन पर आउट हो गयी। यशवर्धन दलाल ने नाबाद 164 रन की पारी के साथ हरियाणा को आसान जीत दिला दी। भाषा आनन्द नमितानमिता

Facebook



