दुबई। IND vs HK T20 Asia Cup : भारत ने विराट कोहली (नाबाद 59) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 68) के अर्धशतक से बुधवार को यहां एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच में हांगकांग के खिलाफ दो विकेट पर 192 रन बनाये।
यह भी पढ़ेंः 350 साल पुराने इस मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचते हैं ‘लव-कपल्स’, जानें आखिर क्यों है ऐसा
सूर्यकुमार यादव ने असली तबाही तो पारी के आखिरी ओवर में मचाई। जब उन्होंने 26 रन बना डाले, इसमे चार छक्के और दो रन शामिल रहे. सूर्यकुमार यादव ने शुरुआती तीन बॉल में लगातार 3 छक्के जड़े, ऐसा लगा कि वह हर बॉल पर सिक्स के लिए जा रहे हैं। लेकिन हॉन्ग कॉन्ग के बॉलर हारून अरशद ने बाउंसर डाल दी और वह डॉट बॉल निकल गई।
20वां ओवर: 6, 6, 6, 0, 6, 2