कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट कप्तान के रूप में पहली बार टॉस जीता, राहुल बिना खाता खोले आउट
भारत का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला Kohli won the toss for the first time as Test captain of England Ravichandran Ashwin not found place
लीड्स, 25 अगस्त (भाषा) भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
पढ़ें- ‘बायो बबल से खिलाड़ियों पर पड़ रहा है मानसिक दबाव, टी20 विश्व कप से पहले ब्रेक जरूरी’
भारत ने लार्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच में 151 रन से जीत दर्ज करने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब है कि रविचंद्रन अश्विन को फिर से अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली।
3rd Test. 0.5: WICKET! KL Rahul (0) is out, c Jos Buttler b James Anderson, 1/1 https://t.co/FChN8SV3VR #ENGvIND
— BCCI (@BCCI) August 25, 2021
पढ़ें- सर्चिंग पर निकली पुलिस टीम पर नक्सली हमला, 2 जवान शहीद
इंग्लैंड ने अपनी टीम में दो बदलाव किये हैं। उसने डॉम सिब्ली की जगह डाविड मलान और चोटिल मार्क वुड के स्थान पर क्रेग ओवरटन को अंतिम एकादश में रखा है। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट कप्तान के रूप में पहली बार टॉस जीता।
3rd Test. India XI: R Sharma, KL Rahul, C Pujara, V Kohli, A Rahane, R Pant, R Jadeja, I Sharma, M Shami, J Bumrah, M Siraj https://t.co/FChN8SV3VR #ENGvIND
— BCCI (@BCCI) August 25, 2021
टीम इंडिया की खराब शुरुआत हुई है। लॉर्ड्स टेस्ट के हीरो केएल राहुल आउट हो गए हैं। पहले ही ओवर में राहुल जीरो के स्कोर पर आुट हो गए हैं। राहुल जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों लपके गए। भारत का स्कोर 1-1 है।

Facebook



