कोलकाता नाइट राइडर्स-राजस्थान रायल्स स्कोर

कोलकाता नाइट राइडर्स-राजस्थान रायल्स स्कोर

कोलकाता नाइट राइडर्स-राजस्थान रायल्स स्कोर
Modified Date: April 16, 2024 / 09:34 pm IST
Published Date: April 16, 2024 9:34 pm IST

कोलकाता, 16 अप्रैल (भाषा) राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मंगलवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

कोलकाता नाइट राइडर्स:

फिल सॉल्ट का एवं बो आवेश 10

 ⁠

सुनील नारायण बो बोल्ट 109

अंगकृष रघुवंशी का अश्विन बो सेन 30

श्रेयष अय्यर पगबाधा बो चहल 11

आंद्रे रसेल का जुरेल बो आवेश 13

रिंकू सिंह नाबाद 20

वेंकटेश अय्यर का जुरेल बो सेन 08

रमनदीप सिंह नाबाद 01

अतिरिक्त: 21

कुल:20 ओवर में छह विकेट पर: 223 रन

विकेट पतन: 1-21, 2-106, 3-133, 4-184, 5-195, 6-215

गेंदबाजी:

बोल्ट 4-0-31-1

आवेश 4-0-35-2

सेन 4-0-46-2

चहल 4-0-54-1

अश्विन 4-0-49-0

जारी भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में