क्रामनिक ने फिडे पर स्विस सिविल कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया
क्रामनिक ने फिडे पर स्विस सिविल कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया
नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) रूस के शतरंज खिलाड़ी व्लादिमीर क्रामनिक ने अमेरिकी ग्रैंडमास्टर डेनियल नारोदित्स्की की मौत के बाद कथित तौर पर ‘अपुष्ट’ धोखाधड़ी के आरोपों के साथ खिलाड़ियों को परेशान करने के आरोप में जांच का सामना करने के बाद विश्व शतरंज की सर्वोच्च संस्था (फिडे) के खिलाफ स्विट्जरलैंड की एक जन अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
क्रामनिक ने एक्स पर पोस्ट किया कि साथी खिलाड़ियों और फिडे ने उनके खिलाफ लगातार हमलावर तेवर अपनाए हैं जिसके कारण उन्हें कानूनी रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। फिडे के सीईओ एमिल सुतोवस्की ने नारोदित्स्की के खिलाफ धोखाधड़ी के क्रामनिक के आरोपों को ‘शर्मनाक’ बताया था।
अमेरिका के 29 वर्षीय खिलाड़ी नारोदित्स्की की मौत का सटीक पता नहीं है लेकिन उन्होंने अपने आखिरी लाइवस्ट्रीम में कहा था कि वह क्रामनिक के आरोपों के कारण बहुत मानसिक तनाव में हैं।
चेक गणराज्य के ग्रैंडमास्टर डेविड नवारा ने भी कहा था कि क्रामनिक के उन पर लगाए गए ऑनलाइन धोखाधड़ी के आरोप के कारण वह व्यथित महसूस कर रहे हैं। रूस के खिलाड़ी ने हालांकि कहा कि उन्होंने बिना किसी आधार के आरोप नहीं लगाए थे।
पूर्व विश्व चैंपियन क्रामनिक ने कहा, ‘‘मैंने स्विस कानून के अनुसार लुसाने की अदालत में फिडे के खिलाफ औपचारिक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। स्विस नियमों के तहत इस मामले में पहले एक अनिवार्य प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस चरण में आमतौर पर दो से तीन महीने लग जाते हैं।’’
भाषा
पंत
पंत

Facebook



