क्रेजिसिकोवा ने स्वियातेक को हराकर खिताब जीता

क्रेजिसिकोवा ने स्वियातेक को हराकर खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - October 10, 2022 / 10:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

ओस्ट्रावा, 10 अक्टूबर (एपी) चेक गणराज्य की बारबरा क्रेजिसकोवा ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके इगा स्वियातेक को हराकर ऐजल ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता।

स्थानीय खिलाड़ी क्रेजिसकोवा ने 5-7, 7-6 (4), 6-3 से जीत दर्ज की। स्वियातेक की यह पिछले तीन साल में फाइनल में पहली हार है। यह मैच तीन घंटे 16 मिनट तक चला।

वर्ष 2021 की फ्रेंच ओपन चैंपियन क्रेजिसकोवा ने छठे मैच प्वाइंट पर जीत हासिल की। यह उनकी विश्व में नंबर एक स्वियातेक पर दो हार के बाद पहली जीत है।

स्वियातेक की अपने करियर के 12 फ़ाइनल में यह दूसरी हार थी। इससे पहले 2019 में लूगानो में वह अपने पहले फाइनल में पोलोना हरकॉग से हार गई थी।

एपी पंत

पंत