कुआद्रात को हटाया, लेकिन बेंगलुरू एफसी के सामने समस्यायें बरकरार

कुआद्रात को हटाया, लेकिन बेंगलुरू एफसी के सामने समस्यायें बरकरार

कुआद्रात को हटाया, लेकिन बेंगलुरू एफसी के सामने समस्यायें बरकरार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: January 8, 2021 11:21 am IST

पणजी, आठ जनवरी (भाषा) बेंगलुरू एफसी ने लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भले ही कोच कार्लेस कुआद्रात को हटा दिया हो लेकिन उसके सामने समस्याओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है जिसमें खिलाड़ियों का चोटिल होना भी शामिल है।

पूर्व इंडियन सुपर लीग चैम्पियन बेंगलुरू एफसी (बीएफसी) ने बुधवार को स्पेनिश कोच से अलग होने का फैसला किया जबकि कुआद्रात ने ही उन्हें खिताब दिलाया था।

अंतरिम कोच नौशाद मूसा उनकी जगह लेंगे।

 ⁠

प्रबंधन ने यह फैसला मुंबई एफसी सिटी से मिली 1-3 की हार के बाद किया। इससे बेंगलुरू एफसी को अपने इतिहास में पहली बार लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

टीम का लेफ्ट बैक आशिक कुरूनियन चोटिल हो गये, जिससे उसका डिफेंस और खराब हो गया।

अब टीम शनिवार को एससी ईस्ट बंगाल से भिड़ेगी लेकिन उसके पास इन समस्याओं का निपटारा करने के लिये समय नहीं होगा। अगर उन्हें प्ले आफ की दौड़ में खुद को बनाये रखना है तो उन्हें कोई न कोई हल निकालना ही होगा। कप्तान सुनील छेत्री पर ही हमेशा की तरह जिम्मेदारी होगी। पिछले सत्र की तरह यह करिश्माई स्ट्राइकर बेंगलुरू का शीर्ष स्कोरर बना हुआ है जिन्होंने अभी तक चार गोल किये हैं।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में