क्वितोवा ने एडीलेड इंटरनेशनल में रिबाकिना को हराया
क्वितोवा ने एडीलेड इंटरनेशनल में रिबाकिना को हराया
एडीलेड, नौ जनवरी ( एपी ) पेत्रा क्वितोवा ने आस्ट्रेलियाई ओपन से पहले अपने फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए एडीलेड इंटरनेशनल में एलेना रिबाकिना को हराया ।
क्वितोवा ने विम्बलडन चैम्पियन के बीच हुआ यह मुकाबला 6 . 3, 7 . 5 से जीता । अब उनका सामना शेल्बी रोजर्स या झेंग किंवेन से होगा ।
रिबाकिना ने पिछले साल ओंस जबाउर को हराकर विम्बलडन जीता था और वह ऐसा करने वाली कजाखस्तान की पहली खिलाड़ी बनी थी ।
पूर्व विम्बलडन चैम्पियन गार्बाइन मुगुरूजा को बेलिंडा बेंचिच ने 6 . 3, 6 . 4 से मात दी । इससे पहले स्विस क्वालीफायर जिल टीचमैन ने अनास्तासिया पेव्ल्युचेंकोवा को 7 . 5, 6 . 4 से हराया ।
एपी
मोना सुधीर
सुधीर

Facebook


