लाहिड़ी ने अर्नोल्ड पामर के कट में जगह बनायी

लाहिड़ी ने अर्नोल्ड पामर के कट में जगह बनायी

  •  
  • Publish Date - March 5, 2022 / 02:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

ओरलैंडो, पांच मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने दूसरे दौर में एक ओवर 73 का कार्ड खेलने के बावजूद अर्नोल्ड पामर आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट के कट में जगह बनायी।

लाहिड़ी ने पहले दौर में भी 73 का स्कोर बनाया था। वह 36 होल के बाद दो ओवर पर हैं। यह भारतीय गोल्फर अभी संयुक्त 51वें स्थान पर है।

कट तीन ओवर 147 पर गया और कुल 78 गोल्फर इसमें जगह बनाने में सफल रहे।

नार्वे के युवा गोल्फर विक्टर होवलैंड ने छह अंडर 66 का स्कोर बनाया जिससे वह शीर्ष पर पहुंच गये हैं। उनका स्कोर नौ अंडर 135 है और उन्होंने टेरेल हैटन पर दो शॉट की बढ़त बना रखी है।

भाषा पंत

पंत