लाहिड़ी ने पीजीए चैम्पियनशिप से पहले वुड्स के साथ अभ्यास किया

लाहिड़ी ने पीजीए चैम्पियनशिप से पहले वुड्स के साथ अभ्यास किया

लाहिड़ी ने पीजीए चैम्पियनशिप से पहले वुड्स के साथ अभ्यास किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: May 19, 2022 12:59 pm IST

तुलसा (अमेरिका), 19 मई (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने पीजीए चैम्पियनशिप से पहले महान गोल्फर टाइगर वुड्स के साथ अभ्यास किया।

लाहिड़ी करीब तीन साल के बाद मेजर चैम्पियनशिप में खेल रहे हैं। वह मंगलवार को सदर्न हिल्स पर पहुंचे और बुधवार को उन्होंने वुड्स के साथ अभ्यास किया।

वुड्स अकेले कोर्स पर थे और 15 बार के मेजर चैम्पियन ने भारतीय गोल्फर से पूछा कि वे एक साथ अभ्यास कर सकते हैं। लाहिड़ी को विश्वास ही नहीं हुआ, उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोर्स पर था और कुछ और खिलाड़ी भी थे। मैं और टाइगर भी साथ ही खड़े थे। कौन एक साथ खेलेगा, इसको लेकर संदेह था और फिर अंत में मैं और टाइगर थे और उन्होंने मुझसे साथ खेलने को कहा और मैं भला ‘ना’ कैसे कह सकता था। फिर हमने अभ्यास किया। ’’

 ⁠

वुड्स नौ होल खेलने के बाद चले गये और फिर लाहिड़ी ने ब्राइसन डेचाम्ब्यू के साथ नौ होल खेले।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में