लाहिड़ी एलआईवी कोरिया में संयुक्त 43वे स्थान पर खिसके, डेचैम्ब्यू ने बनाई बढ़त
लाहिड़ी एलआईवी कोरिया में संयुक्त 43वे स्थान पर खिसके, डेचैम्ब्यू ने बनाई बढ़त
सोल, तीन मई (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी दूसरे दौर में सात ओवर 79 के निराशाजनक स्कोर करने के बाद एलआईवी कोरिया गोल्फ में संयुक्त रूप से 43वें स्थान पर खिसक गये।
वह शुरुआती दौर में चार अंडर 68 का कार्ड के साथ संयुक्त 26वें स्थान पर थे लेकिन दूसरे दौर में इससे 11 शॉट अधिक लेने के बाद काफी नीचे खिसक गये।
इस भारतीय खिलाड़ी ने चौथे होल में बोगी करने के बाद छठे से आठवें होल तक लगातार तीन बर्डी लगाईं। वह इसके बाद पार चार के नौवें होल में बोगी और 10वें होल में ट्रिपल बोगी कर बैठे। उन्होंने 12वें होल में भी डबल बोगी करने के बाद 17वें और 18वें होल के खेल में बोगी की।
भाषा आनन्द पंत
पंत

Facebook



