लाहिड़ी को दो शॉट की बढ़त, नजरें पहली एलआईवी जीत पर

लाहिड़ी को दो शॉट की बढ़त, नजरें पहली एलआईवी जीत पर

लाहिड़ी को दो शॉट की बढ़त, नजरें पहली एलआईवी जीत पर
Modified Date: June 8, 2025 / 07:24 pm IST
Published Date: June 8, 2025 7:24 pm IST

गेन्सविले (अमेरिका), आठ जून (भाषा) एलआईवी लीग और 2015 के बाद विश्व स्तर पर पहली जीत की तलाश में जुटे अनिर्बान लाहिड़ी ने दूसरे दौर में सात अंडर 64 के शानदार स्कोर से दो शॉट की बढ़त बना ली है।

लाहिड़ी का कुल स्कोर 11 अंडर है। यह 37 वर्षीय भारतीय ‘क्रशर्स’ के लिए खेलता है जिसकी अगुआई ब्राइसन डिचेमब्यु करते हैं।

लाहिड़ी एलआईवी गोल्फ पर चार बार उप विजेता रहे लेकिन उन्हें पहली जीत की तलाश है।

 ⁠

लाहिड़ी ने दूसरे दौर में सात बर्डी लगाई। अनुभवी ग्रीम मैकडोवेल, बुबा वाटसन और मार्टिन केमर लाहिड़ी से दो शॉट पीछे संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में