बरमुडा चैंपियनशिप में अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाये लाहिड़ी

बरमुडा चैंपियनशिप में अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाये लाहिड़ी

बरमुडा चैंपियनशिप में अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाये लाहिड़ी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: October 30, 2020 5:47 am IST

साउथम्पटन (बरमुडा), 30 अक्टूबर (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने बरमुडा चैंपियनशिप में शानदार शुरुआत की लेकिन अंतिम नौ होल में तीन बोगी करने से वह आखिर में तीन अंडर 68 का कार्ड ही खेल पाये और अभी संयुक्त 26वें स्थान पर हैं।

लाहिड़ी पहले 10 होल के बाद पांच अंडर पर थे लेकिन अंतिम सात होल में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने इस गोल्फ कोर्स पर पिछले साल 66 के स्कोर के साथ शुरुआत की थी। उनके पास इस रिकार्ड को बेहतर करने का मौका था लेकिन अंतिम नौ होल की गलतियां उन पर भारी पड़ गयी।

लाहिड़ी ने पहले दो होल में बर्डी बनायी लेकिन चौथे होल में बोगी कर बैठे। इसके बाद उन्होंने पांचवें, छठे और नौवें होल में बर्डी बनायी और इस तरह से पहले नौ होल के बाद वह चार अंडर पर थे। उन्होंने 10वें होल में बर्डी बनायी जिससे वह पांच अंडर पर आ गये।

 ⁠

उन्होंने 12वें और 13वें होल में बोगी की लेकिन 17वें होल में बर्डी बनाने में सफल रहे। लाहिड़ी ने हालांकि बोगी के साथ अपने दिन का अंत किया।

इस बीच अर्जुन अटवाल ने बर्डी से शुरुआत की लेकिन उन्हें अपनी अगली बर्डी के लिये 18वें होल तक इंतजार करना पड़ा। इस बीच उन्होंने एक डबल बोगी और चार बोगी की। इस तरह से उनका स्कोर चार ओवर 75 रहा और उन्हें कट में जगह बनाने के लिये दूसरे दौर में बेहतरीन खेल दिखाना होगा।

पीटर मलनेटी ने छह अंडर 63 का कार्ड खेला। उन्होंने रेयान आर्मर और डग घीम पर एक शॉट की बढ़त बनायी है।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में