लक्ष्य श्योराण और नीरू ट्रैप चैंपियन बने

लक्ष्य श्योराण और नीरू ट्रैप चैंपियन बने

लक्ष्य श्योराण और नीरू ट्रैप चैंपियन बने
Modified Date: January 30, 2025 / 05:16 pm IST
Published Date: January 30, 2025 5:16 pm IST

भोपाल, 30 जनवरी (भाषा) हरियाणा के एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता लक्ष्य श्योराण और स्थानीय खिलाड़ी नीरू ने गुरुवार को यहां शॉटगन स्पर्धाओं की तीसरी दिग्विजय सिंह मेमोरियल निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरुष और महिला ट्रैप खिताब जीते।

मध्य प्रदेश राज्य अकादमी (एमपीएसए) शूटिंग रेंज में टूर्नामेंट के अंतिम दिन लक्ष्य ने 50 में से 47 का स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक जीता जबकि मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही उनकी चचेरी बहन नीरू ने 45 का स्कोर बनाकर महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल किया।

दिल्ली के फहद सुल्तान पुरुष वर्ग में 45 का स्कोर बनाकर दूसरे स्थान पर रहे। क्वालिफिकेशन में शीर्ष पर रहे राजस्थान के सुलेमान अर्श इलाही ने कांस्य पदक जीता, जबकि ओलंपियन पृथ्वीराज टोंडिमान पांचवें स्थान पर रहे।

 ⁠

महिला वर्ग में दिल्ली की कीर्ति गुप्ता ने रजत और पंजाब की राजेश्वरी कुमारी ने कांस्य पदक जीता।

जूनियर पुरुष फाइनल में हाल ही में जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन बने राजस्थान के विनय प्रताप सिंह चंद्रावत ने अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखते हुए 43 निशाने लगाकर स्वर्ण पदक जीता।

तमिलनाडु के युगान एसएम ने रजत जबकि राजस्थान के एक अन्य निशानेबाज उद्धव सिंह राठौड़ ने कांस्य पदक हासिल किया।

महिलाओं के जूनियर वर्ग में श्रेष्ठा सिसौदिया ने उत्तर प्रदेश की सबीरा हैरिस को शूट-ऑफ में हराकर स्वर्ण पदक जीता।

पुरुष मास्टर्स ट्रैप फ़ाइनल तमिलनाडु के अनुभवी गोविंदराज थिरुवेंकटम ने अपने ही राज्य के अभिमन्यु प्रकाश को हराकर स्वर्ण पदक जीता। उत्तर प्रदेश के इंद्रजीत सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया।

भाषा पंत मोना

मोना


लेखक के बारे में