लैंगर ने दिया संकेत, भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए शायद टीम में अधिक बदलाव ना करे आस्ट्रेलिया

लैंगर ने दिया संकेत, भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए शायद टीम में अधिक बदलाव ना करे आस्ट्रेलिया

  •  
  • Publish Date - September 21, 2020 / 10:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

पर्थ, 21 सितंबर (भाषा) आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने संकेत दिया है कि भारतीय टीम साल के अंत में जब चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए उनके देश का दौरा करेगी तब वे जांचे-परखे खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे और शेफील्ड शील्ड में किसी खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन करने पर ही टीम में बदलाव होगा।

न्यूजीलैंड में फरवरी-मार्च के बाद यह भारत की पहली श्रृंखला होगी और इसके तीन दिसंबर से शुरू होने का कार्यक्रम है लेकिन आयोजन स्थलों को लेकर थोड़ा भ्रम है क्योंकि आस्ट्रेलिया के विभिन्न शहरों में लॉकडाउन को लेकर अलग-अलग नियम हैं।

लैंगर ने सोमवार को एडीलेड से एएपी से कहा, ‘‘हम पिछले 12 से 18 महीने में शानदार टेस्ट क्रिकेट खेल पाए हैं। फिलहाल हम दुनिया की नंबर एक टीम हैं और इसके कई कारण हैं। ’’

लैंगर का बयान संकेत है कि वह भारत के खिलाफ अनुभवी खिलाड़ियों को उतारना चाहते हैं। पिछले सत्र में पांच घरेलू टेस्ट में आस्ट्रेलिया ने सिर्फ 12 खिलाड़ियों को आजमाया था।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे दिमाग में अभी तय है कि पहले टेस्ट की टीम क्या होगी लेकिन यह देखना रोमांचक होगा कि कोई और दावेदारी पेश करता है या नहीं।’’

लैंगर ने कहा, ‘‘अगर कोई बेहद मजबूत दावेदारी पेश कर रहा है (शेफील्ड शील्ड से) तो हम उसकी अनदेखी नहीं कर सकते।’’

भाषा सुधीर मोना

मोना