लावण्या ने डब्ल्यूपीजीटी के 13वें चरण में बढ़त कायम की

लावण्या ने डब्ल्यूपीजीटी के 13वें चरण में बढ़त कायम की

  •  
  • Publish Date - September 23, 2025 / 07:40 PM IST,
    Updated On - September 23, 2025 / 07:40 PM IST

गुरुग्राम, 23 सितंबर (भाषा) लावण्या जादोन 14वें होल में डबल बोगी लगाने के बावजूद हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के 13वें चरण में मंगलवार को पहले दिन के खेल के बाद एक शॉट की बढ़त कायम करने में सफल रही।

लावण्या ने चार बर्डी के मुकाबले तीन बोगी और एक डबल बोगी से एक ओवर 73 का कार्ड खेल ‘डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब’ में अनुभवी अमनदीप द्राल (74) और अमेच्योर खिलाड़ी जारा आनंद (74) पर एक शॉट की बढ़त कायम की है।

अमेच्योर लावण्या गुप्ता, वाणी कपूर, आस्था मदान और अनन्या गर्ग तीन ओवर 75 का स्कोर बनाकर संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर है।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर