T-20 World Cup 2022: मैच फिक्सिंग के आरोप में 14 साल के लिए बैन हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी, मुकाबले से पहले टीम को लगा बड़ा झटका

T-20 World Cup 2022: मैच फिक्सिंग के आरोप में 14 साल के लिए बैन हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी, मुकाबले से पहले टीम को लगा बड़ा झटका :

T-20 World Cup 2022: मैच फिक्सिंग के आरोप में 14 साल के लिए बैन हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी, मुकाबले से पहले टीम को लगा बड़ा झटका
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: October 12, 2022 10:30 am IST

मेलबर्न : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक घरेलू क्रिकेटर को अप्रैल 2019 में एक अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला और उसी साल कनाडा में टी20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में मैच फिक्सिंग से जुड़े सात आरोपों के लिए दोषी पाए जाने के बाद 14 साल के लिए क्रिकेट की हर गतिविधि से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Read More : T-20 World Cup 2022: ‘डरपोक की तरह खेलती है भारतीय टीम’, वर्ल्ड कप से ठीक पहले पूर्व कप्तान के इस दावे से लगा बड़ा झटका

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को बयान जारी कर घोषणा की कि आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी पंचाट में सुनवाई के बाद मेहरदीप छावकर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे पहले अमीरात की राष्ट्रीय टीम के दो खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया गया था। उन्होंने छावकर से जुड़ी पेशकश के संदर्भ में भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन की बात स्वीकार की थी। छावकर विकेटकीपर बल्लेबाज है जो यूएई में शीर्ष लीग में खेलता रहा है। उसने 2012 में अंडर-19 एशियाई क्लब टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। छावकर ने सभी आरोपों का खंडन किया है।

 ⁠

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में