Indian team plays like a coward, former captain said this

T-20 World Cup 2022: ‘डरपोक की तरह खेलती है भारतीय टीम’, वर्ल्ड कप से ठीक पहले पूर्व कप्तान के इस दावे से लगा बड़ा झटका

Indian team plays like a coward, former captain said this : T-20 World Cup 2022: 'डरपोक की तरह खेलती है भारतीय टीम', वर्ल्ड कप से पहले पूर्व कप्तान के इस दावे से लगा बड़ा झटका

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : October 12, 2022/1:38 pm IST

नई दिल्ली। T-20 World Cup 2022 : इन दिनों हर भारतीय के जुबान पर टी-20 वर्ल्ड कप का नाम छाया हुआ है। इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। यहां ही टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है। इस बीच टीम इंडिया ने वार्म अप मैच खेलना शुरू कर दिया है। बता दें वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होना है, लेकिन उससे पहले ही पूर्व इंग्लैंड प्लेयर नासिर हुसैन ने एक बड़ा दावा कर दिया है। पूर्व इंग्लैंड प्लेयर के इस बयान के बाद भारतीय टीम और भारत को बड़ा झटका लगा है।   >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

बात दें टी-20 को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का कहना है कि वैसे तो टीम इंडिया में बेहतरीन खिलाड़ी है और वह कई द्विपक्षीय सीरीज भी जीतती आई है, लेकिन वर्ल्ड कप जैसे सभी आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम डरपोक जैसा गेम खेलती है। यही उसे सबसे ज्यादा नुकसान भी पहुंचाता है।

एशिया कप में रहा बेहद खराब प्रदर्शन

गौरतलब है कि भारतीय टीम पिछले कुछ सालों से अच्छा क्रिकेट खेल रही है। खास कर 2022 में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हाल ही में हुए एशिया कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। एशिया कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन से फैंस बेहद निराश हो गए थे। एशिया कप में टीम इंडिया ने इतना खराब खेला था कि भारतीय टीम फाइनल तक नहीं पहुंच सकी थी। एशिया कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखकर हर कोई दंग था।

वर्ल्ड इवेंट में वह डरपोक जैसा गेम खेलते हैं

हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर नासिर हुसैन ने एक स्पोर्ट्स मीडिया से कहा, ‘ICC इवेंट्स में भारत के साथ एक बड़ा मुद्दा रहा है। उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं, जिन्हें वह रोटेट करते और आराम देते रहते हैं। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सभी को हर क्षेत्र में हराया है। मगर यह भी सच्चाई है कि वर्ल्ड इवेंट (बड़े टूर्नामेंट्स) में वह डरपोक जैसा गेम खेलते हैं। ऐसा लगता है जैसे वह अपने खोल में चले जाते हैं।’

पिछले वर्ल्ड कप में निडर खेल दिखाया

इसके साथ ही पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने कहा कि, ‘हालांकि ये भी कहना होगा कि उन्होंने पिछले वर्ल्ड कप में कुछ निडर खेल भी दिखाया है, खासकर पावरप्ले में। टीम इंडिया के पास आक्रामक पारियां खेलने की क्षमता है। सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि टीम से दो स्टार प्लेयर रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह बाहर हैं। टीम इंडिया को वही मानसिकता रखनी होगी, जो वह द्विपक्षीय सीरीज में रखते हैं।’

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें