लिंडा कोम की हैट्रिक से भारत ने नेपाल को हराया

लिंडा कोम की हैट्रिक से भारत ने नेपाल को हराया

लिंडा कोम की हैट्रिक से भारत ने नेपाल को हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: March 21, 2022 10:37 pm IST

जमशेदपुर, 21 मार्च ( भाषा ) लिंडा कोम की हैट्रिक की मदद से भारत ने सैफ अंडर 18 महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप में नेपाल को सोमवार को 5 . 1 से हरा दिया ।

भारत का सामना शुक्रवार को आखिरी मैच में बांग्लादेश से होगा ।

लिंडा कोम ने 23वें, 38वें और 61वें मिनट में गोल दागे ।इसके अलावा शिल्की देवी ने 16वें और अनिता कुमारी ने 55वें मिनट में गोल किये । नेपाल के लिये एकमात्र गोल सदीपा भोलान ने किया ।

 ⁠

भारत ने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराया था ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में