ICC World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार के बाद फूट-फूटकर रोया नन्हा फैन, बच्चे का इमोशनल वीडियो देख फैंस भी लगे रोने…
World Cup 2023 Viral Video: वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सपना इस बार भी धरा का धरा रह गया।
World Cup 2023 Viral Video : नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सपना इस बार भी धरा का धरा रह गया। हले भारतीय टीम ने नौ लीग मैच जीते, उसके बाद सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को करारी मात दी, लेकिन फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार मिली और खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया। भारत ने लगातार 10 मुकाबले में जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई लेकिन फाइनल मुकाबले को जीतने में टीम सफल नहीं हो सकी।
खिलाड़ियों के चेहरे पर मायूसी
भारत की हार के बाद खिलाड़ियों के चेहरे पर इस बार भी मायूसी देखने को मिली है। कप्तान रोहित शर्मा मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली का हार के बाद मुरझाया चेहरा नजर आया। मोहम्मद सिराज तो बीच मैदान पर ही जसप्रीत बुमराह को गले लगाकर फूट-फूट कर रोने लगे। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा की आंखें भी नम दिखाई दे रही थी। हार के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा अपने सिर को नीचे कर मैदान से बाहर जाते दिखाई दिए।
वीडियो हो रहा वायरल
इस मैच के बाद सभी का दिल टूट सा गया। लोगों को कई उम्मीदें थी, सपना था.. लेकिन एक झटके में पूरे सपने में पानी फिर गया। लोगों के आंसू नहीं रूक रहे। वायरल वीडियो में लोगों का गुस्सा और मायूसी साफ नजर आ रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर बिलख बिलख कर रोते हुए एक मासूम बच्चे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारत की हार के बाद जोर-जोर से रोता हुआ नजर आ रहा है।
World Cup 2023 Viral Video : इस बच्चे की मां उसे चुप करने की कोशिश कर रही है लेकिन यह बच्चा फूट-फूट कर रोए जा रहा है दौरान उसने अपनी मां को गले से लगा रखा है और भारत की हार के बाद उसकी आंखों से लगातार आंसू बह रहे हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस की आंखें भी नम हो रही है।

Facebook



