लिवरपूल के खिलाड़ी मैटिप चोट के कारण तीन सप्ताह के लिए टीम से बाहर
लिवरपूल के खिलाड़ी मैटिप चोट के कारण तीन सप्ताह के लिए टीम से बाहर
लिवरपूल, 31 दिसंबर (एपी) इंग्लिश प्रीमियर लीग की तालिका में शीर्ष पर चले लिवरपूल के कोच जोर्गन क्लोप ने कहा कि टीम के रक्षापंत्ति के खिलाड़ी जोए मैटिप मांसपेशियों में खिंचाव के कारण अगले तीन मैचों में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे।
क्लोप ने बुधवार को बताया कि कैमरुन का यह खिलाड़ी रविवार को वेस्ट ब्रोमविच एल्बियोन के खिलाफ 1-1 से ड्रा मैच के दौरान चोटिल हो गया था।
बुधवार को वह न्यूकैसल यूनाइटेड के खिलाफ गोल रहित मैच के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे।
क्लोप ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ इस तरह की चोट से उबरने में तीन सप्ताह का समय लगता है।’’
एपी आनन्द पंत
पंत

Facebook



