लंबी कूद की एथलीट मुबासीना ने स्वर्ण पदक जीता
लंबी कूद की एथलीट मुबासीना ने स्वर्ण पदक जीता
मंगलुरु, 15 जनवरी (भाषा) मुबासीना मुहम्मद ने 85वीं अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा में 6.15 मीटर की कूद से स्वर्ण पदक जीता।
मुबासीना पांच महीने पहले बेंगलुरु की अंजू बॉबी जॉर्ज अकादमी में शामिल हुई थीं।
19 साल की यह एथलीट लक्षद्वीप की हैं। कोच रॉबर्ट बॉबी जॉर्ज के मार्गदर्शन में उन्होंने अपनी कूद में 15 सेंटीमीटर का इजाफा करके इसे 6.36 मीटर तक किया है।
उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में अंडर-23 और अंडर-20 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी जीत दर्ज की थी।
भाषा नमिता
नमिता

Facebook


