लखनऊ का घरेलू मैच नगर पालिका चुनाव के कारण चार की बजाय तीन मई को
लखनऊ का घरेलू मैच नगर पालिका चुनाव के कारण चार की बजाय तीन मई को
लखनऊ, 17 अप्रैल ( भाषा ) चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जाइंट्स का आईपीएल मैच नगर पालिका चुनाव के कारण चार की बजाय अब तीन मई को होगा ।
अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं है लेकिन बीसीसीआई ने अनौपचारिक तौर पर टीमों को बता दिया है कि मैच एक दिन पहले होगा ।
बोर्ड के एक सूत्र ने बताया ,‘‘ लखनऊ नगर पालिका के चुनाव चार मई को होने है लिहाजा सुरक्षा को लेकर मसला हो सकता है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ लखनऊ सुपर जाइंट्स और सीएसके के बीच मैच 3 . 30 से है । अब यह मैच तीन मई को इसी समय खेला जायेगा ।’’
भाषा मोना सुधीर
सुधीर

Facebook



