मप्र को स्पोर्टस्टार का ‘खेलों को बढ़ावा देने वाले सर्वश्रेष्ठ राज्य’ का पुरस्कार |

मप्र को स्पोर्टस्टार का ‘खेलों को बढ़ावा देने वाले सर्वश्रेष्ठ राज्य’ का पुरस्कार

मप्र को स्पोर्टस्टार का ‘खेलों को बढ़ावा देने वाले सर्वश्रेष्ठ राज्य’ का पुरस्कार

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 07:51 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 7:51 pm IST

भोपाल, 15 अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को स्पोर्टस्टार एसीईएस पुरस्कार 2025 के तहत खेल को बढ़ावा देने वाले सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मंगलवार को सौंपा गया।

एक अधिकारी ने बताया कि यादव ने मुख्यमंत्री आवास समता भवन में ‘द हिंदू समूह’ के स्पोर्टस्टार के संपादक वीवी राजशेखर राव और इसके राष्ट्रीय प्रमुख सतीश मेंडन ​​से यह पुरस्कार प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र सरकार गांव से लेकर राज्य स्तर तक खेलों को बढ़ावा देने के प्रयास कर रही है।

यादव ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक स्टेडियम बनाने पर काम चल रहा है। कॉलेज और विश्वविद्यालयों में खेल शिक्षकों को प्रमुख जिम्मेदारियां सौंपने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

भाषा

सुधीर आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)