मध्यप्रदेश ने ड्रा खेला, क्वार्टरफाइनल के लिये क्वालीफाई किया

मध्यप्रदेश ने ड्रा खेला, क्वार्टरफाइनल के लिये क्वालीफाई किया

  •  
  • Publish Date - March 6, 2022 / 08:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

राजकोट, छह मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश ने रविवार को केरल के खिलाफ अंतिम एलीट ग्रुप ए मैच ड्रा रहने के बावजूद रणजी ट्राफी के नॉकआउट के लिये क्वालीफाई किया।

मध्यप्रदेश ने ग्रुप लीग मैचों में केरल (1.648) से बेहतर भागफल 2.147 के आधार पर क्वालीफाई किया।

मध्यप्रदेश के इस मैच से पहले गुजरात और मेघालय को हराने के बाद 13 अंक थे। केरल के भी मैच से पहले 13 अंक थे।

मैच ड्रा रहा जिसमें केरल की टीम पहली पारी समाप्त नहीं कर सकी जिससे दोनों टीमों को एक एक अंक मिला और दोनों के 14-14 अंक हो गये। फिर फैसला भागफल से होना था और इस आधार पर मध्यप्रदेश ने नॉकआउट में जगह बनायी।

मध्यप्रदेश ने पहली पारी नौ विकेट पर 585 रन पर घोषित की थी जिसमें उसके लिये यश दुबे ने 289 रन बनाये थे।

केरल ने चौथे और अंतिम दो विकेट पर 198 रन से खेलना शुरू किया था। उसने अंत तक 153 ओवर में नौ विकेट पर 432 रन बनाये जिससे चार दिन के खेल में उसकी पहली पारी खत्म नहीं हुई।

केरल के लिये सलामी बल्लेबाज राहुल पी (136) और कप्तान सचिन बेबी (114) ने शतक बनाये।

मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने भी पीटीआई को पुष्टि की कि उनकी टीम भागफल नियम के आधार पर ग्रुप में शीर्ष पर रही।

ग्रुप के एक अन्य मैच में गुजरात ने मेघालय को पारी और 139 रन से हराया।

भाषा नमिता

नमिता