मैड्रिड ओपन : उलटफेर का शिकार होने से बची स्वियातेक, गाफ

मैड्रिड ओपन : उलटफेर का शिकार होने से बची स्वियातेक, गाफ

मैड्रिड ओपन : उलटफेर का शिकार होने से बची स्वियातेक, गाफ
Modified Date: April 25, 2025 / 12:48 pm IST
Published Date: April 25, 2025 12:48 pm IST

मैड्रिड, 25 अप्रैल (एपी) पिछले महीने मियामी में फिलीपीन की अलेक्जेंड्रा इयाला के हाथों क्वार्टर फाइनल हारने वाली दूसरी रैंकिंग वाली इगा स्वियातेक एक बार फिर उलटफेर का शिकार होने से बची और इस 19 वर्षीय प्रतिद्वंद्वी को 4-6, 6-4, 6-2 से हराकर मैड्रिड ओपन टेनिस के दूसरे दौर में पहुंच गई ।

गत चैम्पियन स्वियातेक की नजरें इस सत्र में पहले फाइनल में पहुंचने पर लगी हैं ।

रफेल नडाल अकादमी की प्रशिक्षु इयाला ने मियामी में स्वियातेक को सीधे सेटों में हराया था ।

 ⁠

वहीं कोको गाफ ने खराब शुरूआत से उबरते हुए डायना यस्त्रेम्स्का को 0 . 6, 6 . 2, 7 . 5 से हराया । अब उनका सामना अमेरिका की ही अन ली से होगा जिन्होंने लैला फर्नांडिज को 6 . 4, 3 . 6, 6 . 4 से मात दी ।

सातवीं रैंकिंग वाली मिर्रा आंद्रीवा ने मैरी बूजकोवा को 6 . 3, 6 . 4 से हराया जबकि ब्राजील की बिया हडाड मेइया ने बर्नार्ड पेरा को 2-6, 6-3, 6-1 से मात दी ।

पुरूष वर्ग में दुनिया के पूर्व नंबर चार खिलाड़ी केइ निशिकोरि ने अलेक्जेंडर वुकिच को 6 . 4, 3 . 6, 6 . 3 से हराकर टूर पर 450वीं जीत दर्ज की । अब वह डेनिस शापोवालोव से खेलेंगे ।

एपी

मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में