निशानेबाज महेश्वरी क्वालीफिकेशन के दो दौर के बाद छठे स्थान पर

निशानेबाज महेश्वरी क्वालीफिकेशन के दो दौर के बाद छठे स्थान पर

  •  
  • Publish Date - April 26, 2024 / 09:20 PM IST,
    Updated On - April 26, 2024 / 09:20 PM IST

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) महेश्वरी चौहान ने शुक्रवार को दोहा में शॉटगन के लिए आईएसएसएफ फाइनल ओलंपिक क्वालीफिकेशन चैम्पियनशिप के दो दौर के क्वालीफिकेशन के बाद 71 महिला स्कीट निशानेबाजों में छठे स्थान पर रहकर भारतीय उम्मीदें कायम रखीं।

महश्वेरी ने दिन में दूसरे दौर में परफेक्ट 25 का स्कोर कर 48 का स्कोर बना लिया। इससे वह नौ अन्य निशानेबाजों की बराबरी पर पहुंच गयीं।

वह शीर्ष चार निशानेबाजों के ग्रुप से महज एक स्थान पीछे हैं जिसमें रियो ओलंपिक चैम्पियन इटली की डायना बाकोसी भी शामिल हैं।

रविवार को फाइनल से पहले शनिवार को दो और दौर होंगे। शीर्ष छह निशानेबाज फाइनल में पहुंचेंगी।

महेश्वरी की साथी अरीबा खान और गनेमत सेखों 45 और 44 का स्कोर बनाकर क्रमश: 29वें और 43वें स्थान पर रहीं।

पुरुषों के लिए दिन मुश्किल रहा जिसमें मैराज अहमद खान, शीराज शेख और अंगद वीर सिंह बाजवा ने दो दौर में 46 का समान स्कोर बनाया।

मैराज सर्वश्रेष्ठ 69वें स्थान पर जबकि शीराज और अंगद क्रमश: 78वें और 88वें स्थान पर थे।

भाषा नमिता

नमिता