खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ी चूक! मैच के दौरान ग्राउंड में पहुंचा फैन, हिटमैन के साथ कर दी ऐसी हरकत, यहां देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - January 21, 2023 / 06:53 PM IST,
    Updated On - January 21, 2023 / 06:56 PM IST

Major lapse in security of Indian players in Raipur Stadium

Major lapse in security of Indian players in Raipur Stadium : रायपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज रायपुर में खेला जा रहा था। इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया और न्यूजीलैंड की टीम को 108 रनों पर ऑलआउट कर दिया। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी था। रोहित ने अर्धशतक 51 रन और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया ने दूसरा वनडे मैच जीता। भारतीय टीम ने लगातार तीसरी वनडे सीरीज पर कब्जा किया।

read more : Bhabi Ji Ghar Par Hai में प्रदेश की बेटी Deeksha Sahu निभा रही अहम किरदार, अगले एपिसोड में आएंगी नजर

रोहित से मिलने ग्राउंट में घुसा बच्चा

Major lapse in security of Indian players in Raipur Stadium : मैच के दौरान रोहित की दीवानगी भी फैंस के सिर चढ़कर बोली। एक बच्चा तो ग्राउंड में घुस गया और उसने रोहित को गले लगा लिया। जब रोहित शर्मा बैटिंग कर रहे थे, तभी एक बच्चा सुरक्षा गार्डों को चकमा देकर सीधा ग्राउंड में घुसा और दौड़ लगाकर सीधे पिच पर खड़े रोहित शर्मा से लिपट गया, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि थोड़ी देर में ही सुरक्षा गार्डों ने बच्चे को रोहित शर्मा से छुड़ाया और उसे ग्राउंड से बाहर किया।

read more : IND vs NZ 2nd ODI : रायपुर में टीम इंडिया की शानदार जीत, रोहित ने खेली अर्धशतकीय पारी, लगातार तीसरी वनडे सीरीज पर किया कब्जा

 

गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

Major lapse in security of Indian players in Raipur Stadium : रायपुर स्डेडियम की पिच ने भारतीय टीम का पूरा साथ दिया। अगर देखा जाए तो साफतौर से गेंदबाजों को काफी मदद मिली। इस मैच में शमी की गेंदबाजी रफ्तार के सामने कीवियों ने घुटने टेक दिए। शमी ने इस मैच में तीन विकेट झटके और आशीष नेहरा का रिकॉर्ड तोड दिया। तो वहीं हार्दिक, सुंदर ने दो दो विकेट झटके साथ ही कुलदीप, शार्दुल और मो. सिराज ने एक एक विकेट अपने नाम किया।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें