मैनचेस्टर सिटी ने चेल्सी को हराया

मैनचेस्टर सिटी ने चेल्सी को हराया

मैनचेस्टर सिटी ने चेल्सी को हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: January 4, 2021 10:16 am IST

लंदन, चार जनवरी (एपी) चेल्सी को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के कारण कमजोर हुई मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ इंग्लिश प्रीमियर लीग में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा जो पिछले छह मैचों में टीम की चौथी हार है।

मैनचेस्टर सिटी की ओर से इकाय गुनडोगन, फिल फोडेन और केविन डि ब्रून ने पहले हाफ में गोल दागे जबकि चेल्सी की ओर से एकमात्र गोल कैलम हडसन ओडोई ने मैच खत्म होने से कुछ सेकेंड पहले इंजरी टाइम में किया।

इस हार के बाद चेल्सी की टीम 17 मैचों में 26 अंक के साथ आठवें स्थान पर खिसक गई है।

 ⁠

मैनचेस्टर सिटी की टीम 15 मैचों में 29 अंक के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।

लीवरपूल की टीम 16 मैचों में 33 अंक के साथ शीर्ष पर है। मैनचेस्टर यूनाईटेड के भी 16 मैचों में 33 अंक हैं लेकिन गोल अंतर के कारण टीम दूसरे स्थान पर है।

एपी सुधीर पंत

पंत


लेखक के बारे में