अपमानजनक शब्द के इस्तेमाल पर मैनचेस्टर यूनाइटेड के कवानी तीन मैचों के लिए प्रतिबंधित

अपमानजनक शब्द के इस्तेमाल पर मैनचेस्टर यूनाइटेड के कवानी तीन मैचों के लिए प्रतिबंधित

  •  
  • Publish Date - December 31, 2020 / 03:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

मैनचेस्टर, 31 दिसंबर (एपी) मैनचेस्टर यूनाइटेड के अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी एडिसन कवानी को इंग्लैंड फुटबॉल संघ (एफए) ने अश्वेत लोगों के लिए अपमानजनक शब्द के इस्तेमाल पर गुरुवार को तीन मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया।

कवानी ने कहा कि उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल स्नेह से अभिवादन के रूप में किया था। उन्होंने हालांकि एफए के नियमों को तोड़ने की बात स्वीकार की जिसके बाद उन्हें इससे जुड़ी शिक्षा को पूरा करने का आदेश दिया गया। कवानी पर एक लाख पाउंड (लगभग एक करोड़ रूपये) का जुर्माना लगा है।

एफए से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘उनकी टिप्पणी ‘अपमानजनक और अनुचित’ है। इससे खेल की बदनामी हुई है। यह टिप्पणी ‘नियमों का उल्लंघन’ हैं क्योंकि इसमें जाति, रंग और नस्ल का जिक्र है।’’

उरूग्वे के इस खिलाड़ी ने अक्टूबर में साउथम्पटन के खिलाफ प्रीमियर लीग मैच को 3-2 से जीतने के बाद ये टिप्पणी की थी।

एपी आनन्द पंत

पंत