चोटिल मनदीप सिंह दलीप ट्रॉफी से बाहर, जयंत यादव करेंगे उत्तर क्षेत्र की अगुआई

चोटिल मनदीप सिंह दलीप ट्रॉफी से बाहर, जयंत यादव करेंगे उत्तर क्षेत्र की अगुआई

चोटिल मनदीप सिंह दलीप ट्रॉफी से बाहर, जयंत यादव करेंगे उत्तर क्षेत्र की अगुआई
Modified Date: June 22, 2023 / 06:36 pm IST
Published Date: June 22, 2023 6:36 pm IST

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) क्षेत्रीय चयन समिति के संयोजक अनिरुद्ध चौधरी ने गुरुवार को कहा कि सीनियर बल्लेबाज मनदीप सिंह के चोट के कारण बाहर होने के बाद हरियाणा के ऑलराउंडर जयंत यादव दलीप ट्रॉफी में उत्तर क्षेत्र का नेतृत्व करेंगे।

पंजाब के बल्लेबाज नेहल वढेरा को मुख्य टीम में शामिल किया गया था। नेहल ने हाल ही में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में अपनी छाप छोड़ी थी और वह स्टैंडबाई खिलाड़ियों में शामिल थे।

प्रेस विज्ञप्ति में चौधरी के हवाले से कहा गया, ‘‘हमें आज सुबह पंजाब क्रिकेट संघ से सूचना मिली कि मनदीप सिंह घायल हो गए हैं और दलीप ट्रॉफी के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘इसके परिणामस्वरूप आज शाम उत्तर क्षेत्र चयन समिति के सभी चयनकर्ताओं के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई और इसकी अध्यक्षता चेतन शर्मा ने की। चयनकर्ताओं ने इस मुद्दे पर चर्चा की और सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मनदीप सिंह की जगह नेहल वढेरा लेंगे।’’

चौधरी ने कहा, ‘‘चूंकि मनदीप सिंह टीम के कप्तान थे इसलिए समिति ने दलीप ट्रॉफी में उत्तर क्षेत्र टीम का नेतृत्व करने के लिए जयंत यादव को भी चुना।’’

क्वार्टर फाइनल में उत्तर क्षेत्र का मुकाबला 28 जून से एक जुलाई तक बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पूर्व क्षेत्र से होगा।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में