मंधाना का शतक, भारत ने बनाए पांच विकेट पर 210 रन

मंधाना का शतक, भारत ने बनाए पांच विकेट पर 210 रन

मंधाना का शतक, भारत ने बनाए पांच विकेट पर 210 रन
Modified Date: June 28, 2025 / 08:44 pm IST
Published Date: June 28, 2025 8:44 pm IST

नॉटिंघम, 28 जून (भाषा) भारत ने कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना (112) के शतक की बदौलत शनिवार को यहां पांच मैचों की महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

मंधाना ने 62 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में 15 चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा हरलीन देओल ने 43 रन और शेफाली वर्मा ने 20 रन का योगदान दिया।

इंग्लैंड के लिए लॉरेन बेल ने तीन विकेट जबकि एम आर्लोट और सोफी एक्लेस्टोन ने एक एक विकेट झटका।

 ⁠

भारत की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर अभ्यास मैच के दौरान सिर पर लगी चोट के कारण एहतियात के तौर पर इस मैच में नहीं खेल रही हैं जिससे मंधाना यह जिम्मेदारी संभाल रही हैं।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में