मनिका बत्रा, मानुष और मानव की जोड़ी एशियाई खेलों से बाहर

मनिका बत्रा, मानुष और मानव की जोड़ी एशियाई खेलों से बाहर

मनिका बत्रा, मानुष और मानव की जोड़ी एशियाई खेलों से बाहर
Modified Date: September 30, 2023 / 01:23 pm IST
Published Date: September 30, 2023 1:23 pm IST

हांगझोउ, 30 सितंबर (भाषा) राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनिका बत्रा एशियाई खेलों की महिला एकल टेबल टेनिस स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई ।

मनिका को दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी चीन की यिडि वांग ने 11 . 8, 10 . 12, 11 . 6, 11 . 4, 12 . 14, 11 . 5 से हराया ।

इसके साथ ही एकल वर्ग में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई ।

 ⁠

इससे पहले पुरूष युगल में भारत के मानुष शाह और मानव ठक्कर को दक्षिण कोरिया के वूजिन जांग और जोंगहुन लिम के हाथों 8 . 11, 11 . 7, 10 . 12, 11 . 6, 9 . 11 से पराजय झेलनी पड़ी ।

हार के बाद मानुष ने कहा ,‘‘ हमने अच्छा मुकाबला किया और आखिरी सेट 9 . 9 हो गया था । हम जीत के करीब थे लेकिन चूक गए । यहां से सबक लेकर जायेंगे ।’’

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में