मनिका बत्रा तीसरे दौर में हारकर बाहर

मनिका बत्रा तीसरे दौर में हारकर बाहर

  •  
  • Publish Date - July 26, 2021 / 01:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

तोक्यो, 26 जुलाई (भाषा) भारतीय खिलाड़ी मनिका बत्रा तोक्यो ओलंपिक खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता के महिला एकल में सोमवार को यहां आस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गयी।

इससे पहले अपने से अधिक रैंकिंग की खिलाड़ियों को हराने वाले मनिका के पास विश्व में 16वें नंबर की पोलकानोवा के नियंत्रित और दमदार खेल का कोई जवाब नहीं था। उन्होंने 0-4 (8-11, 2-11, 5-11, 7-11) से यह मैच गंवाया।

मनिका इससे पहले अचंता शरत कमल के साथ मिश्रित युगल में भी बाहर हो गयी थी।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर