टेटे महिला राष्ट्रीय टूर्नामेंट में मनिका के प्रदर्शन पर होगी नजरें

टेटे महिला राष्ट्रीय टूर्नामेंट में मनिका के प्रदर्शन पर होगी नजरें

टेटे महिला राष्ट्रीय टूर्नामेंट में मनिका के प्रदर्शन पर होगी नजरें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: February 14, 2021 5:03 pm IST

पंचकुला, 14 फरवरी (भाषा) राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनिका बत्रा के अलावा देश के शीर्ष खिलाड़ी कोविड-19 से प्रभावित पिछले सत्र के बाद सोमवार से शुरू हो रहे 82वें राष्ट्रीय टेबल टेनिस (टेटे) चैम्पियनशिप से प्रतिस्पर्धा में वापसी कर रहे है।

यहां के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में इस टूर्नामेंट को बायो-बबल (जैव-सुरक्षित) माहौल में आयोजित किया जाएगा जिसमें सिर्फ एकल मैच खेले जाएंगे।

मख्य ड्रा में आठ की जगह 16 खिलाड़ियों को सीधा प्रवेश मिलेगा। टीम चैम्पियनशिप या युगल प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं होगा।

 ⁠

भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) ने इस टूर्नामेंट के लिए कड़ी मानक संचालन प्रक्रियाएं लागू की है।

प्रतियोगिता में 161 महिला खिलाड़ी भाग ले रही है जिसे तीन-तीन खिलाड़ियों के 48 ग्रुपों में विभाजित किया गया है। आखिरी ग्रुप में चार खिलाड़ी है।

पच्चीस साल की मनिका महिलाओं के वर्ग की शीर्ष खिलाड़ी होंगी। एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता पुणे में अभ्यास कर रही थी।

विश्व रैंकिंग में 63वें स्थान पर काबिज इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ मैं अच्छी लय में हूं और राष्ट्रीय प्रतियोगिता का इंतजार कर रही हूं।’’

मनिका को 1.65 लाख रुपये इनामी इस प्रतियाोगिता में गत चैम्पियन सुतिर्था मुखर्जी और अर्चना गिरिश कामत से कड़ी चुनौती मिलेगी।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में