नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और मानिनी कौशिक सोमवार को राइफल पिस्टल राष्ट्रीय चयन ट्रायल (ग्रुप ए) के पहले दिन 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में क्रमश: पुरूष और महिला वर्ग में शीर्ष रहे ।
मानिनी महिला वर्ग में 50 मीटर राइफल प्रोन टी1 में 625 स्कोर लेकर शीर्ष रही । कर्नाटक की तिलोत्तमा सेन दूसरे और केरल की विदर्सा के विनोद तीसरे स्थान पर रही ।
टूर्नामेंट में स्पर्धा इतनी कड़ी थी कि पांचवें से आठवें स्थान के निशानेबाजों में महज 0 . 7 अंक का अंतर था ।
झारखंड की सुप्रिया कुमारी (621.7) चौथे स्थान और सेना निशानेबाजी ईकाई की प्रिया (620 . 7) पांचवें स्थान पर थी जबकि पंजाब की सिफत कौर सामरा (620 . 4) आठवें स्थान पर रही ।
पुरूषों के 50 मीटर राइफल प्रोन ट्रायल 1 में ऐश्वर्य 629.6 अंक के साथ शीर्ष पर रहे । पूर्व विश्व चैम्पियन अखिल श्योराण दूसरे और मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन स्वप्निल कुसाले तीसरे स्थान पर रहे ।
25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में नौसेना के ओंकार सिंह शीर्ष पर रहे जबकि राजस्थान के भावेश शेखावत दूसरे और उत्तर प्रदेश के अंकुर गोयल तीसरे स्थान पर रहे ।विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता अनीश भानवाला सातवें स्थान पर हैं ।
भाषा मोना
मोना