फेनेस्टा ओपन के पुरुष एकल खिताब के लिए भिड़ेंगे मनीष और कीर्तिवासन

फेनेस्टा ओपन के पुरुष एकल खिताब के लिए भिड़ेंगे मनीष और कीर्तिवासन

फेनेस्टा ओपन के पुरुष एकल खिताब के लिए भिड़ेंगे मनीष और कीर्तिवासन
Modified Date: October 3, 2025 / 06:40 pm IST
Published Date: October 3, 2025 6:40 pm IST

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) मनीष सुरेशकुमार और कीर्तिवासन सुरेश शुक्रवार को फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल जीतने के बाद पुरुष एकल फाइनल में आमने-सामने होंगे जबकि महिला वर्ग का फाइनल वैष्णवी अडकर और आकांक्षा निटुरे के बीच होगा।

तमिलनाडु के मनीष ने सेमीफाइनल में चौथे वरीय इशाक इकबाल को 1-6, 6-1, 6-1 से मात दी जबकि कीर्तिवासन ने चार घंटे 10 मिनट तक चले मैराथन सेमीफाइनल में मैडविन कामथ को 7-6(3), 3-6, 6-4 से हराया।

महिला एकल में महाराष्ट्र की शीर्ष वरीय वैष्णवी ने अंतिम चार मुकाबले में कर्नाटक की चौथी वरीयता प्राप्त सोहा सादिक को 6-1, 6-0 से पराजित किया।

 ⁠

दूसरे सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त आकांक्षा ने मणिपुर की जेनिफर लुईखम पर 3-6, 6-2, 6-1 से जीत दर्ज की।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में