मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल के लिये क्वालीफाई किया

मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल के लिये क्वालीफाई किया

मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल के लिये क्वालीफाई किया
Modified Date: August 30, 2024 / 04:57 pm IST
Published Date: August 30, 2024 4:57 pm IST

पेरिस, 30 अगस्त ( भाषा ) भारत के मनीष नरवाल ने पेरिस पैरालम्पिक में शुक्रवार को पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल (एसएच 1) स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

नरवाल क्वालीफिकेशन दौर में 565 स्कोर करके पांचवें स्थान पर रहे थे ।

बाईस वर्ष के नरवाल ने तोक्यो पैरालम्पिक में मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था ।

 ⁠

फरीदाबाद के रहने वाले नरवाल ने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में कई पदक जीते हैं ।

भारत के रूद्रांक्ष खंडेलवाल फाइनल में जगह नहीं बना सके और 561 स्कोर करके नौवे स्थान पर रहे ।

एसएच 1 वर्ग में खिलाड़ी बिना किसी दिक्कत के पिस्टल उठा सकते हैं और व्हीलचेयर या चेयर पर से खड़े होकर या बैठकर निशाना लगाते हैं ।

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में