वालडेरामा (स्पेन) पांच सितंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है जो यहां रियल क्लब में एन.ए. एंडालूसिया मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में कट हासिल करने से चूक गये।
पहले दौर में 10 अंडर 81 का स्कोर करने वाले इस खिलाड़ी ने दूसरे दौर में पांच ओवर 76 का कार्ड खेला। कोविड-19 महामारी के कारण बंद रही खेल गतिविधियों के फिर से शुरु होने के बाद छह मुकाबलों में वह पांचवी बार कट हासिल करने से चूके है।
उन्होंने दूसरे दौर में तीन बोगी, एक डबल बोगी की।
अमेरिका के जॉन कैटलिन दो शॉट की बढ़त के साथ तालिका में शीर्ष पर है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता