शुभंकर यूरोपीय मास्टर्स में संयुक्त 22वें स्थान पर, चौरसिया कट से चूके

शुभंकर यूरोपीय मास्टर्स में संयुक्त 22वें स्थान पर, चौरसिया कट से चूके

शुभंकर यूरोपीय मास्टर्स में संयुक्त 22वें स्थान पर, चौरसिया कट से चूके
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: August 28, 2021 6:10 pm IST

क्रांस मोंटाना ( स्विट्जरलैंड), 28 अगस्त ( भाषा ) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा यूरोपीय मास्टर्स के दूसरे दौर में दो अंडर 68 का स्कोर करने के बाद संयुक्त 22वें स्थान पर हैं जबकि अनुभवी एसएसपी चौरसिया कट हासिल करने से चूक गये।

इससे पहले शुभंकर ने पहले दौर में भी दो अंडर 68 का कार्ड खेला था, जिससे 36 होल के खेल के बाद उनका कुल स्कोर चार अंडर का है।

चौरसिया ने पहले दौर की तरह दूसरे दौर में 71 का स्कोर किया। उनका कुल स्कोर दो ओवर रहा जो कट में जगह बनाने के लिए काफी नहीं था।

 ⁠

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में