शुभंकर संयुक्त 34वें स्थान पर रहे, ब्लैंड ने जीता ब्रिटिश मास्टर्स

शुभंकर संयुक्त 34वें स्थान पर रहे, ब्लैंड ने जीता ब्रिटिश मास्टर्स

शुभंकर संयुक्त 34वें स्थान पर रहे, ब्लैंड ने जीता ब्रिटिश मास्टर्स
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: May 16, 2021 11:57 am IST

विशॉ (ब्रिटेन), 16 ममई (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने आखिरी दौर में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीन अंडर 69 का स्कोर बनाया जिससे वह बेलफ्रेड ब्रिटिश मास्टर्स में संयुक्त 34वें स्थान पर रहे।

रिचर्ड ब्लैंड ने ट्राफी हासिल की जो यूरोपीय टूर में उनका पहला खिताब है।

शुभंकर कट में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय थे। उन्होंने अंतिम दौर में पांच बर्डी बनायी लेकिन इस बीच दो बोगी भी की और आखिर में उनका चार दिन का स्कोर चार अंडर रहा।

 ⁠

भारत के अजितेश संधू, एसएसपी चौरसिया और गगनजीत भुल्लर ने भी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था लेकिन ये तीनों कट में जगह नहीं बना पाये थे।

इस बीच ब्लैंड ने कई प्रयासों के बाद पहली बार यूरोपीय टूर का खिताब जीता। उन्होंने प्लेआफ में इटली के युवा गोल्फर गुइडो मिगलियोजी को हराया।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में