शुभंकर आयरिश ओपन गोल्फ में संयुक्त 42वें स्थान पर रहे

शुभंकर आयरिश ओपन गोल्फ में संयुक्त 42वें स्थान पर रहे

शुभंकर आयरिश ओपन गोल्फ में संयुक्त 42वें स्थान पर रहे
Modified Date: September 16, 2024 / 04:19 pm IST
Published Date: September 16, 2024 4:19 pm IST

डबलिन, 16 सितंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा आखिरी नौ होल में खराब प्रदर्शन के कारण आयरिश ओपन गोल्फ में एक ओवर 72 का कार्ड खेल कर संयुक्त रूप से 42वें स्थान पर रहे।

शुरुआती दो दिनों के खेल के बाद शीर्ष 15 में रहे शुभंकर ने कुल चार ओवर 288 का स्कोर बनाया।

उन्होंने चौथे दौर में 12वें से 18वें होल के बीच दो बर्डी और तीन बोगी की।

 ⁠

रासमस होजगार्ड ने इस बीच आखिरी पांच होल में चार बर्डी के साथ जीत के दावेदार स्थानीय खिलाड़ी रोरी मैक्लरॉय को पछाड़कर खिताब अपने नाम किया।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में