मौरिसियो के दो गोल से ओडिशा ने केरल को 2-2 से ड्रॉ पर रोका

मौरिसियो के दो गोल से ओडिशा ने केरल को 2-2 से ड्रॉ पर रोका

  •  
  • Publish Date - February 11, 2021 / 04:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

फातोर्दा, 11 फरवरी (भाषा) ब्राजीली फॉरवर्ड डिएगो मौरिसियो के दो गोल की मदद से ओडिशा एफसी ने गुरुवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में केरल ब्लास्टर्स को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया।

ओडिशा के लिए मौरिसियो ने 45वें और 74वें मिनट में गोल किये जबकि ब्लास्टर्स के लिए जॉर्डन मरे ने 52वें और गैरी हूपर ने 68वें मिनट में गोल दागे।

ब्लास्टर्स को 17 मैचों में सातवीं बार अंक बांटने पड़े। टीम के अब 16 अंक हो गये हैं और वह नौवें नंबर पर पहुंच गया है। उसे एक स्थान का फायदा हुआ है। उसने एससी ईस्ट बंगाल को 10वें स्थान पर धकेला।

ओडिशा को 16 मैचों में छठी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और टीम नौ अंकों के साथ सबसे नीचे 11वें नंबर पर है।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर