मैक्स वेरस्टापेन ने 14वीं जीत के साथ एफवन सत्र में सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड बनाया

मैक्स वेरस्टापेन ने 14वीं जीत के साथ एफवन सत्र में सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड बनाया

मैक्स वेरस्टापेन ने 14वीं जीत के साथ एफवन सत्र में सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड बनाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: October 31, 2022 2:38 pm IST

मेक्सिको सिटी, 31 अक्टूबर (एपी) नीदरलैंड के मैक्स वेरस्टापेन ने रविवार को यहां मौजूदा सत्र की 14वीं फार्मूला वन रेस जीतकर एक सत्र में सबसे अधिक रेस जीतने का रिकार्ड बनाया।

वेरस्टापेन ने पिछले हफ्ते ही अमेरिका के टेक्सास में फॉर्मूला वन रेस जीतकर जर्मनी के माइकल शूमाकर और सेबेस्टियन वेटेल के सत्र में 13 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

वेरस्टापेन ने रविवार को मैक्सिको सिटी ग्रां प्री में सत्र की अपनी 14वीं जीत के साथ एक सत्र में सर्वाधिक एफवन जीत का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने सत्र में 13 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ा। पिछला रिकॉर्ड 2004 में शूमाकर ने बनाया था जबकि 2013 में वेटेल ने इसकी बराबरी की थी।

 ⁠

एपी सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में