माया और पापरकर पहले दौर में बाहर

Ads

माया और पापरकर पहले दौर में बाहर

  •  
  • Publish Date - January 25, 2026 / 01:46 PM IST,
    Updated On - January 25, 2026 / 01:46 PM IST

मेलबर्न, 25 जनवरी (भाषा) माया राजेश्वरन रावती और अर्नव पापरकर के रविवार को यहां पहले दौर में हारने से भारत की ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के जूनियर वर्ग के एकल में चुनौती समाप्त हो गई।

लड़कियों के एकल वर्ग में खेल रही माया खास लय में नहीं लिखी और वह अन्ना पुष्करेवा से एक घंटे से कुछ अधिक समय तक चले मैच में 4-6, 1-6 से हार गईं।

पहले सेट में कड़ी टक्कर के बाद दूसरे सेट में भारतीय खिलाड़ी ने अपनी लय खो दी क्योंकि पुष्करेवा ने आक्रामक खेल दिखाया।

लड़कों के एकल वर्ग में भी पापरकर जल्दी ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उन्हें अमेरिकी खिलाड़ी विहान रेड्डी से 3-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा।

पापरकर ने दोनों सेटों में कड़ी टक्कर दी लेकिन महत्वपूर्ण अवसरों को भुनाने में असमर्थ रहे। दूसरी तरफ रेड्डी ने निर्णायक क्षणों में अधिक स्थिरता दिखाते हुए सीधे सेटों में जीत हासिल की।

पापरकर को नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले डेविस कप क्वालीफायर मुकाबले के लिए भारत की टीम में अभ्यास साथी के रूप में चुना गया है।

भाषा

पंत

पंत