एमबाप्पे को 2019 के बाद मिला पहला रेड कार्ड, पर रियाल मैड्रिड जीता

एमबाप्पे को 2019 के बाद मिला पहला रेड कार्ड, पर रियाल मैड्रिड जीता

एमबाप्पे को 2019 के बाद मिला पहला रेड कार्ड, पर रियाल मैड्रिड जीता
Modified Date: April 14, 2025 / 03:12 pm IST
Published Date: April 14, 2025 3:12 pm IST

मैड्रिड, 14 अप्रैल (एपी) स्टार स्ट्राइकर किलियन एमबाप्पे को 2019 के बाद पहली बार रेड कार्ड का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम रियाल मैड्रिड स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में अलावेस पर 1-0 से जीत हासिल करने में सफल रही।

एमबाप्पे को अलावेस के मिडफील्डर एंटोनियो ब्लैंको को गलत ढंग से टैकल करने के कारण मध्यांतर से ठीक पहले बाहर भेज दिया गया।

फ़्रांस के स्टार को शुरुआत में पीला कार्ड दिखाया गया था लेकिन वीडियो समीक्षा के बाद रेफरी ने इसे रेड कार्ड में बदल दिया।

 ⁠

यह 2019 के बाद पहला अवसर है जबकि एमबाप्पे को किसी भी प्रतियोगिता में रेड कार्ड मिला। इस कारण वह कम से कम अगले रविवार को एथलेटिक बिलबाओ में होने वाले स्पेनिश लीग मैच में नहीं खेल पाएंगे।

एडुआर्डो कैमाविंगा ने 34वें मिनट में रियाल मैड्रिड की तरफ से गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। इससे रियाल मैड्रिड और शीर्ष पर काबिज बार्सिलोना के बीच केवल चार अंक का अंतर रह गया है। बार्सिलोना के 31 मैच में 70 और रियाल मैड्रिड के इतने ही मैच में 66 अंक हैं।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में